image: Strict law may come against love jihad in Uttarakhand

उत्तराखंड: CM धामी का बड़ा बयान, लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून लाने की तैयारी

लव जिहाद को लेकर मुख्यमंत्री धामी का एक बड़ा बयान सामने आया है जिससे की लव जिहाद का मामला उत्तराखंड में एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है
Sep 11 2021 1:23PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

आसान शब्दों में कहें तो लव जिहाद जब एक धर्म विशेष को मानने वाले दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उस लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देते हैं. तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद का नाम दिया जाता है. आपने भी देश में कभी-कभार लव जिहाद के किस्से सुने होंगे, लेकिन जब से सुप्रीम कोर्ट ने लव जिहाद को लेकर टिप्पणी की है. तब से ये शब्द चर्चा और बहस का ज्वलंत मुद्दा बन गया है। बता दें कि इस्लाम की आड़ में मजहबी कट्टरपंथी लव जिहाद को एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. इन दिनों उत्तराखंड में भी लव जिहाद के केस में खासा इजाफा देखा जा रहा है. जिसे लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार फुल एक्शन मूड में दिखाई दे रही है. लव जिहाद को लेकर मुख्यमंत्री धामी का एक बड़ा बयान सामने आया है. जिससे की लव जिहाद का मामला उत्तराखंड में एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है आगे पढ़िए-

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 3 महीने पहले फौजी से की थी लव मैरिज, अब घर में मिली नवविवाहिता की लाश
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद के मामलो को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बढ़ रहे धर्मांतरण और लव जिहाद के मामलों को देखते हुए सरकार सख्त कानून बनाने जा रही है. बता दें की प्रदेश में 'उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम -2018 पहले से ही है. लेकिन सरकार इसके प्रविधानों को और सख्त बनाने जा रही है। बता दें की उत्तराखंड में लंबे समय से हिंदू संगठन लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. संत भी समय-समय पर यह मांग उठाते रहे हैं. वहीं सीएम के चुनावी साल में धर्मांतरण को लेकर यूपी की तर्ज पर सख्त कानून बनाने की पैरवी के बाद चुनावी माहौल भी गर्मा गया है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home