image: Jcb fallen in ditch in chamoli

गढ़वाल: गहरी खाई में गिरी JCB, 1 महिला समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत

JCB में सवार 01 महिला एवं 02 पुरूषों के शवों को स्थानीय पुलिस एवं फायर सर्विस कर्मीयों द्वारा रेस्क्यू किया गया।
Sep 16 2021 6:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कभी पहाड़ो में तो कभी शहरों में आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। खास तौर पर पहाड़ों में आजकल बुरा हाल है। दरअसल बारिश बारिश के बाद पहाड़ों में चलना दूभर हो गया है। इस बीच एक दुखद खबर चमोली जिले से आ रही है। जनपद चमोली पुलिस की सूचना के अनुसार गाड़ी गांव (निजमुला) में JCB दुर्घटनाग्रस्त हो गई। JCB में सवार 01 महिला एवं 02 पुरूषों के शवों को स्थानीय पुलिस एवं फायर सर्विस कर्मीयों द्वारा रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है कि JCB 200-250 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इसमें 01 महिला एवं 02 पुरुष सवार थे, जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। हमारी आप से अपील है कि पहाड़ों में आजकल सावधानीपूर्वक सफर करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंदा, बाप-बेटे की मौत..मां गंभीर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home