देहरादून: जिस नौकरानी पर किया सबसे ज्यादा भरोसा, वो सब लूटकर फुर्र हो गई
नौकरानी ने पहले जीता विश्वास, फिर मौका पाकर घर पर रखे जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ, अब खाने को मिलेगी जेल की हवा
Sep 17 2021 2:33PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
घर में नौकर रखना भी खतरे से खाली नहीं है। देहरादून के थाना राजापुर क्षेत्र से पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरानी से नकदी सहित सोने और चांदी का सामान बरामद कर लिया है और आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि नौकरानी राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक घर में काम करती थी और मौका देख कर उसने घर से नकदी और सोने एवं चांदी के जेवरात लूट लिए। वह तो सही समय पर पुलिस ने नौकरानी को पकड़ लिया और उसके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। चलिए आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। बीती 15 सितंबर को भावना कुमारी निवासी ग्राम मालसी सिनौला राजपुर रोड ने पुलिस में अपने घर में काम करने वाली महिला नौकरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घर पर नौकरानी रूकमेस लंबे समय से काम कर रही थी। मगर उसने विश्वासघात करते हुए मौका देख कर उनके कीमती गहने और नकदी चुराए और लेकर फरार हो गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड व्यापारी को सरेआम मारी गोली, कैश से भरा बैग लूटकर भागे बदमाश
पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला रूकमेस के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस फरार नौकरानी की तलाश में जुट गई जिसके लिए पुलिस ने एक टीम भी गठित की। पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर आरोपी नौकरानी को पुलिस ने धर दबोचा और अपनी गिरफ्त में लिया। साथ ही आरोपी की नौकरानी के हवाले से कीमती सामान भी बरामद किया गया। नौकरानी के हवाले से पुलिस ने बेशकीमती गहने और नकदी बरामद किए। इंसपेक्टर राकेश शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुर रोड के एक घर पर आरोपी महिला नौकरानी का काम करती थी। आरोपी ने मकान मालिक का भरोसा जीता और मौका देखते ही घर पर रखी नकदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस द्वारा आरोपी महिला से चोरी का सामान बरामद कर उसको जेल भेज दिया गया है।