देहरादून: BBA कर रही 19 साल की छात्रा ने की खुदकुशी..मचा हड़कंप
देहरादून के कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत रेस्ट कैम्प मद्रासी कॉलोनी से सामने आया है, जहाँ एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
Sep 17 2021 6:51PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
आत्महत्या.... आए दिन हम आत्महत्या के केस सुनते रहते हैं. खासकर कि युवावर्ग इस भयानक दिशा की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है और बिना अपने परिजनों या भविष्य की चिंता किए एक ही पल में अपना कीमती जीवन खत्म कर रहा है. उत्तराखंड में आए दिन आत्महत्या की कितनी ही खबरें हम सुनते हैं. आज एक ऐसा ही दुखद और ताजा मामला देहरादून के कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत रेस्ट कैम्प मद्रासी कॉलोनी से सामने आया है, जहाँ एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों द्वारा बताया गया कि युवती ने कुछ खा लिया था. जिस कारण उसकी मृत्यु हुई है. हालांकि इस बारे में फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा. आगे पढ़िए-
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: आपस में टकराई बाइक, जमकर हुई पत्थरबाजी..चले लाठी-डंडे
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय मनजोत कौर हिमालयन इंस्टीट्यूट से BBA कर रही थी. और युवती का परिवार रेस्ट कैम्प मद्रासी कॉलोनी रहता है. बीते कुछ दिन पहले युवती अपने घर आयी थी. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार गुरुवार शाम करीब 6 बजे के लगभग अचानक मनजोत की तबीयत ख़राब हो गयी और इस दौरान वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी ये देख परिजन बुरी तरह घबरा गए और आनन-फानन में युवती को दून अस्पताल ले गए जहाँ अस्पताल के डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मनजोत को मृत घोषित कर दिया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवती की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा. परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की उन्हें शक है कि मनजोत ने कुछ खा लिया था जिस कारण उसकी मृत्यु हुई है.