बड़ी खबर: रुद्रप्रयाग मेें भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग
रुद्रप्रयाग में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर
Sep 19 2021 1:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. इस बार भूकंप का केंद्र रुद्रप्रयाग जिला था. दोपहर 12.21 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 मापी गई है. वहीं, सूचना है कि भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.आपको बता दें, उत्तराखंड अपनी विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते आपदा से जूझता रहा है. भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को बेहद संवदेनशील माना गया है. प्रदेश में छोटे भूकंप आते रहते हैं. प्रदेश को जोन चार और पांच में रखा गया है. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें - हरिद्वार में 9 साल पुरानी टेंशन होगी खत्म, शुरू हुआ फोरलेन बाईपास का काम