image: Leopard killed Almora peepli village nandi devi

पहाड़ के पीपली गांव में महिला को खा गया गुलदार, गांव में बच्चों के खेलने पर पाबंदी

अल्मोड़ा में गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बना दिया. महिला का क्षत-विक्षत शव जंगल के पास पड़ा मिला-
Sep 19 2021 7:19PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

पहाड़ में इंसान और वन्यजीवों के बीच संघर्ष खत्म नहीं हो रहा. विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार का आतंक व्याप्त है. आए दिन गुलदार द्वारा ग्रामीणों को निवाला बनाए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक दुःखद खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है. जहां बीते दिन गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बना दिया. महिला का क्षत-विक्षत शव जंगल के पास पड़ा मिला. ग्रामीणों ने तेंदुए के हमले की आशंका जताते हुए वन विभाग को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के हमले की पुष्टि की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है. डरे हुए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. बच्चों के खेलने पर पाबंदी लग गई है. स्थानीय लोगों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है आगे पढ़िए-

यह भी पढ़ें - गढ़वाल से दुखद खबर, महिला ने नदी में डूबकर की आत्महत्या
86 वर्षीय नंदी देवी पत्नी डोल सिंह मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के ग्राम पीपली की रहने वाली थी. शनिवार शाम को नंदी देवी ऊंणी गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहाँ जाने की बात कह कर घर से निकली थी. इस दौरना पैदल रास्ते में नंदी देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया महिला के अकेले होने से किसी को घटना की जानकारी नहीं मिली. इसी बीच पैदल मार्ग से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने महादेव सड़क मार्ग पर महिला का क्षत-विक्षत शव देखा. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नंदी देवी पर तेंदुए के हमले की पुष्टि करते हुए उसे पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगा दिए हैं. उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home