image: Medical officer blackmailed in haridwar

उत्तराखंड: फेसबुक की 'फ्रॉड गर्ल' से सावधान, अश्लील वीडियो बनाकर हो रही है ब्लैकमेलिंग

फेसबुक पर युवती से दोस्ती करके एक नामी दवा कंपनी में काम करने वाला युवक बुरा फंस गया.
Sep 19 2021 9:56PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

सावधान हो जाइए! आपके साथ भी फेसबुक के माध्यम से साइबर ठगी हो सकती है. चैटिंग के दौरान अश्लील बातें गंभीर संकट में डाल सकती हैं और ऐसा भी हो सकता है, की जिस लड़की को आप अपनी दोस्त समझ रहे हों, कल वही आपके लिए मुसीबत का सबब बन जाए. हरिद्वार के रहने वाले एक शख्स के साथ यही हुआ, इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अनजान लड़की से दोस्ती कर ली. एक दिन लड़की ने वीडियो कॉल कर युवक का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और रिकार्ड करने के बाद एडिट कर युवक की अश्लील वीडियो बना डाली, उसके बाद उस अश्लील वीडियो को उसके परिचितों को वायरल कर दिया. आरोप है कि अब उक्त युवती का एक साथी उसे ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड कर रहा है.

यह भी पढ़ें - चिंताजनक: उत्तराखंड में बेतहाशा बढ़ा क्राइम ग्राफ, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा
ये पूरा मामला हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र का है. ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक युवक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) है. कंपनी ने पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी एमआर को सौंपी हुई है. युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार दिन पहले फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. युवती से मित्रता होने पर एक दिन युवती ने उसे फेसबुक पर वीडियो कॉल करते हुए उसका चेहरा स्कैन कर लिया और एक महिला के साथ उसका एडिट करके अश्लील वीडियो बना कर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो गया. आरोप है कि अब उक्त युवती का एक साथी उसे ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड कर रहा है. साइबर ठगों के चंगुल में बुरी तरह फंसने के बाद पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home