image: Nso report on uttarakhand employment and inflation

उत्तराखंड: रोजगार, महंगाई की रेस में पिछड़ी देवभूमि..NSO की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एनएसओ की रिपोर्ट के मुताबिक महंगाई के मामले में उत्तराखंड दसवें स्थान पर, बेरोजगारी में रहा 9वें स्थान पर, रोजगार के झूठे वादों के बीच असलियत आई सामने-
Sep 20 2021 3:18PM, Writer:Anushka Dhoundiyal

कहां हम आशा करते हैं कि उत्तराखंड में अन्य राज्यों के मुकाबले युवाओं को रोजगार मिले, महंगाई कम हो, और कहां सरकार इन सभी उम्मीदों पर पानी फेर देती है। उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई दिखाता है कि राज्य कभी नेताओं के मीठे वादों पर नहीं चल सकता। यह साबित भी हो चुका है। कितनी ही सरकारें जनता ने चुनीं, मगर उन सभी ने विकास के नाम पर जनता के साथ भद्दा मज़ाक किया है। नतीजन उत्तराखंड पिछले 2 दशक से जैसे का तैसा ही है। न ही तब रोजगार था, न ही अब। तब भी महंगाई थी, अब भी कुछ बदलाव नहीं है। एनएसओ सर्वे की रिपोर्ट भी कुछ यही कहती है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय एनएसओ के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में महंगाई देश में दसवें नंबर पर है। सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक शहरी बेरोजगारी के मामले में भी उत्तराखंड नौंवे स्थान पर है। उत्तराखंड में महंगाई दर 5.38% तक बढ़ी है। अगस्त 2020 में राज्य में महंगाई सूचकांक 152.5 था जो कि अगस्त 2021 में 160.7 रहा।

यह भी पढ़ें - देवभूमि में श्रद्धालुओं से गुलजार होने लगे चार धाम, 42 हजार ई पास जारी
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने हाल ही में पहली तिमाही में महंगाई दर के आंकड़े जारी किए हैं। उत्तराखंड राज्य में महंगाई की दर 5.38 प्रतिशत के साथ देश में 10वें स्थान पर है। हिमाचल (6.99), जम्मू कश्मीर (7.65) आंध्रप्रदेश 7.16,  हरियाणा (5.75), पंजाब (5.87), तमिलनाडु (6.22), तेलंगाना (7.92), कर्नाटक (6.91), मध्य प्रदेश (6.37 प्रतिशत) राज्यों में उत्तराखंड से अधिक महंगाई रही। अगस्त 2020 में राज्य में महंगाई सूचकांक 152.5 था, जो अगस्त 21 में 160.7 रहा। वहीं बेरोजगारी दर की बात करें तो राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ने पिछले दिनों वर्ष 2020 के बेरोजगारी की दर के आंकड़े जारी किए। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोनाकाल में अप्रैल से जून 2020 में 26.8 फीसदी लोगों के रोजगार छिने। जुलाई से सितंबर में बेरोजगारी दर घटकर 10.9 फीसदी रही। लेकिन इसके बाद अक्टूबर 2020 में यह बढ़कर 11.6 प्रतिशत हो गई। 2019 की तुलना में 2020 में बेरोजगारी 2.3 प्रतिशत बढ़ गई। सर्वे के आंकड़ों के आधार पर बेरोजगारी दर में उत्तराखंड देश में नौवें स्थान पर था। 


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home