अभी-अभी: उत्तराखंड में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत
एक बार फिर से उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पढ़िए पूरी खबर
Sep 20 2021 6:15PM, Writer:Desk
उत्तराखंड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप आया है।बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ से पश्चिम में स्थित नेपाल का दारचूला भूकंप का केंद्र था । आपको बता दें कि अभी शाम 4.15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिससे लोगो में दहशत का माहौल भी है। उत्तराखण्ड में इसी महीने में यह तीसरा भूकंप का झटका है। आपको बता दें कि बीते रोज 19 सितंबर को रुद्रप्रयाग में भूकंप में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे वहीं, 15 घंटे पहले हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तराखण्ड बेहद ही संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए इसे जोन 4 औऱ 5 में रखा गया है। वहीं एक बड़े झटके की चेतावनी भी कुछ समय पूर्व दी गयी थी। ऐसे में अलर्ट रहने की आवश्यकता है।