image: CM pushkar singh dhami speaks about narendra giri case

उत्तराखंड: CM धामी ने महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर दिया बड़ा बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर बड़ा बयान दिया है। आगे पढ़िए
Sep 22 2021 2:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सुसाइड नोट में जो बातें लिखी हैं उनको लेकर भी अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही है। महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद हर कोई स्तब्ध है और उनकी मौत की असल वजह जानना चाहता है। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अगर जरूरत हो तो महंत नरेंद्र गिरी की मौत की सीबीआई जांच भी की जाएगी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में सरकार हर तरह की जांच को तैयार है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में सरकार हर तरह की जांच को तैयार है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के साए में हुए महाकुंभ में सभी शाही स्नान कराने पर श्रीमहंत नरेंद्र गिरी अड़ गए थे। उनकी हठ के आगे सरकार की कम स्नान कराने की मंशा पर पानी फिर गया था। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज की मृत्यु बेहद दुख का विषय है। साथ ही इसकी जांच भी पुख्ता होना चाहिए। उनकी सरकार के स्तर से जांच को लेकर जो भी जरूरी कदम और यूपी पुलिस को सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत हो तो मामले की सीबीआई जांच भी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि गिरफ्तार, यूपी पुलिस अपने साथ ले गई


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home