image: Car fallen in ditch in gangotri highway

उत्तराखंड: खाई में गिरी यात्रियों की कार, 1 मौत..3 लोगों की हालत गंभीर

गंगोत्री जा रही गाड़ी हुई हादसे का शिकार, गहरी खाई में गिरने से वाहन चालक की मौत, 3 दोस्त घायल-
Sep 24 2021 12:10PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

गंगोत्री हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। भटवाड़ी से हर्षिल गंगोत्री की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सीएचसी भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसा बीते गुरुवार रात की साढ़े नौ बजे का बताया जा रहा है। एक कार हर्षिल गंगोत्री की ओर जा रही थी। हर्ष मिश्रा(32) निवासी औरैया उत्तर प्रदेश, रितेश उर्फ अंशुल, रमेश सिंह व विशाल कुशवाहा निवासी औरैया उत्तर गाड़ी में बैठ कर गंगोत्री जा रहे थे। तभी अचानक डबरानी व गंगनानी के बीच वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक एवं घायलों को निकाला। हादसे में वाहन चालक हर्ष मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसके अन्य 3 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस द्वारा तीनों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर तीनों का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भीषण हादसे में बिजली विभाग के JE की मौत, मां का इलाज करवाने जा रहे थे दिल्ली


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home