उत्तराखंड में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 11 फ़ीसदी बढ़ोतरी होगी
मंत्रिमंडल की बैठक में 11 फ़ीसदी महंगाई भत्ते बढ़ाने को लेकर मुहर लग गई है। पढ़िए पूरी खबर
Sep 24 2021 1:53PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि आज सीएम पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की मीटिंग होनी थी। मंत्रिमंडल की बैठक से एक बड़ी खबर सामने आई है। मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मचारियों के 11 फ़ीसदी महंगाई भत्ते की वृद्धि पर मुहर लग गई है। इसे लेकर सचिवालय संघ की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया। आपको बता दें कि बीते कई वक्त से उत्तराखंड राज्य में कर्मचारी महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर कई बार अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया था। आखिरकार राज्य कर्मचारियों की मांग पूरी हो गई है और उनके महंगाई भत्ते में 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 7 अक्टूबर से 7 शहरों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, 2 मिनट में पढ़ें गुड न्यूज