उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, 2 मिनट में पढ़ लीजिए
देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हुई। इस बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं
Sep 24 2021 6:20PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड राज्य कैबिनेट में हुए आज बड़े फैसले कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की मांग सरकार ने की पूरी 11% महंगाई भत्ते को कैबिनेट ने दी मंजूरी
सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट के फैसलो की जानकारी देते हुए बताया की आज 29 मामले कैबिनेट में आए जिनपर चर्चा हुई 3 मामले स्थगित की गई 2 प्रकरणों पर मुख्यमंत्री के विवेक पर फैसले छोड़े
7 इंजीनियरिंग संस्थानो में विश्व बैंक से स्पोंसर्ड शिक्षक काम कर रहे थे ऐसे अध्यापको की सैलरी राज्य सरकार देगी , क्योंकि प्रोजेक्ट खत्म हो गया था
विधानसभा के सत्र के सत्रावसान की घोषणा
महगाई भत्ते के 11 प्रतिशत करने का फैसला लिया इससे लगभग 1800 करोड़ रुपये सालाना का भार
एविएशन टर्बाइन फ्यूल को लेकर कर की दर को 2 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया पहले 20 प्रतिशत था
पेट्रोल पम्पो को खोलने के मानकों में ढील दी गई है
नगला ग्राम पंचायत बनी नगर पालिका
लोक सेवा आयोग ने मनीष बिष्ट नाम के युवक को नियुक्ति देने का फैसला लिया गया था , न्यायालय ने एक अतिरिक्त पद सृजित किया जाएगा ताकि मनीष भी समायोजित हो सके
श्रीनगर नगर पालिका बनी नगर निगम
स्वास्थ केंद्रों को 5 वर्गो में किया गया विभाजित पहले 10 कैटेगिरी थी इन्ही पांच मनको में ही कन्वर्ट कर दिया जाएगा
यह भी पढ़ें - देहरादून: अचानक लग्जरी गाड़ी से उतरकर रोडवेज बस में चढ़े CM धामी, दंग रह गए लोग