उत्तराखंड: अस्पताल में बदहाली देख भड़के सतपाल महाराज, देखिए..यूं निकाला अपना गुस्सा
सतपुली में स्थित संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों की डयूटी के दौरान दिख रही लापरवाही पर गुस्साए सतपाल महाराज..देखिए वीडियो
Sep 25 2021 5:59PM, Writer:सिद्धांत उनियाल
जनपद पौड़ी के चौबट्टाखाल विधानसभा भ्रमण पर आए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में ड्यूटी में लापरवाही बरतने और 4 उपस्थिति रजिस्टर बनाने की गड़बड़ी पर चिकित्सकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। वही सतपाल महाराज ने बताया कि उनके पास लगातार ग्रामीणों की ओर से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि अस्पताल में डॉक्टर नदारद रहते हैं। सरकार द्वारा उन्हें उनके कार्यों के लिए तनख्वाह तो दे रही है लेकिन उसके एवज में डॉक्टरों द्वारा जनता को अपनी सेवाएं नहीं दी जा रही है, जो कि बर्दाश्त करने लायक नहीं है। सतपाल महाराज ने जनता के सामने ही चिकित्सकों को फटकार लगाते हुए कहा कि आने वाले समय में इस तरह की कोई वारदात नहीं होनी चाहिए। सतपुली में दूर-दूर से लोग अपना उपचार करवाने पहुंचते हैं लेकिन चिकित्सकों के न होने से उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ता है, जबकि सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों से लेकर सभी सुविधाएं जनता के लिए मुहैया करवाई जा रही है। लेकिन चिकित्सकों की इस रवैया से सरकार की छवि भी धूमिल होती जा रही है। आने वाले समय में इस तरह की कोई घटना ना हो इसको लेकर सभी चिकित्सकों को हिदायत दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: डाट काली से मोहंड के बीच दूर होगी दशकों पुरानी परेशानी, काम में जुटे अनिल बलूनी