सैमसंग के मुखिया राष्ट्रपति को दे रहे थे घूस... गिरफ्तार !
Feb 18 2017 2:35PM, Writer:शैल
स्मार्टफोन मार्केट में राज करने वाली सैमसंग कंपनी को अब तक सबसे बड़ा झटका लगा है। अदालत के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "नए आपराधिक आरोपों और नए सबूतों के मद्देनजर ली जेई योंग को गिरफ्तार करना ज़रूरी हो गया है" सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन ली जेई योंग पर सुचारु रूप से कंपनी के नेतृत्व परिवर्तन के लिए सरकार का समर्थन हासिल करने के वास्ते पार्क की करीबी मित्र को करीब 40 मिलियन डॉलर की घूस देने का आरोप हैं।
देश को हिलाकर रखने वाले इस घोटाले में कथित भूमिका को लेकर योंग से कई बार पूछताछ की गई। सैमसंग के वारिस माने जा रहे 48-वर्षीय योंग को इस स्कैंडल का मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के प्रमुख ली जेई योंग को भ्रष्टाचार और घूस देने के मामले की जांच के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि इसी स्कैंडल के कारण राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई पर महाभियोग चलाया गया।