image: New bus adda trail in pauri garhwal

पौड़ी गढ़वाल के लोग ध्यान दें... देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार के लिए नए बस अड्डे से मिलेंगी बस

27 सितंबर से नए बस अड्डे से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, सबदरखाल,कोट आदि स्थानों की ओर जाने वाले वाहनों को यहां से संचालित किया जाएगा।
Sep 26 2021 2:52PM, Writer:सिद्धांत उनियाल

अगर आप पौड़ी गढ़वाल से देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। जी हां पौड़ी शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर करने के साथ ही ट्रैफिक की समस्या से जनता निजात दिलाने को लेकर पौड़ी पुलिस सोमवार से नए बस अड्डे से वाहनों के संचालन का ट्रायल शुरू करेगी। थानाध्यक्ष पौड़ी विनोद सिंह गुसाई ने बताया कि मुख्य बाजार पौड़ी में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व सुव्यवस्थित आगमन हेतु यह व्यवस्था 27 सितंबर से शुरू की जा रही है, जो आगामी 1 हफ्ते तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि अगर यहां परीक्षण सफल होता है तो भविष्य में इस तरह ही यातायात को संचालित करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 सितंबर से नए बस अड्डे से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, सबदरखाल,कोट आदि स्थानों की ओर जाने वाले वाहनों को यहां से संचालित किया जाएगा। जबकि अन्य मार्गो में जाने वाले यातायात को पूर्व की भांति पुराने बस अड्डे से ही संचालित किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के लिए जीप- टैक्सी संचालकों के साथ सफल बैठक हो चुकी है और इन संचालकों ने भी इस संचालन के संबंध में अपनी सहमति दी है।
यह भी पढ़ें - खुशखबरी: उत्तराखंड पुलिस में 1057 महिला वालंटियर होंगी तैनात, 2 जिलों से शुरुआत

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home