गढ़वाल: नटीन गांव के घर में आ धमका भालू, दहशत में लोग... देखिए वीडियो
उत्तरकाशी के नटीन गांव में घर में घुसा भालू, सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज, ग्रामीणों के बीच पसरी दहशत-
Sep 26 2021 7:04PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक अपने चरम पर है। एक भी दिन ऐसा नहीं बीतता जब उत्तराखंड से जंगली जानवरों के खौफ की खबरें न आती हों। ग्रामीणों के सिर पर जंगली जानवरों का खतरा मंडरा रहा है। रोजमर्रा के काम करना भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि जंगली जानवर जंगलों से निकल कर गांव में प्रवेश कर रहे हैं जो कि चिंताजनक बात है। जंगली जानवर दिनदहाड़े लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर रहे हैं। घरों में घुस रहे हैं। उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी प्रखंड के नटीन गांव समेत आस-पास के गांवों में भी भालू की दहशत से ग्रामीण परेशान हो रखे हैं। आपको बता दें कि भालू पिछले दो महीने में दो लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर उनको घायल कर चुका है। वन विभाग की नींद तब भी नहीं टूट रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: घर में घुसकर कुत्ते को ले गया गुलदार, इलाके में दहशत..देखिए खौफनाक वीडियो
उत्तरकाशी के नटीन गांव में भालू के घर में घुसने की तस्वीरें एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं जिसके बाद से ही लोगों के बीच दहशत पसर गई है। भालू की दहशत गांव में इस कदर है कि ग्रामीणों ने रोज के काम करना, बाहर टहलना भी बंद कर दिया है। रात होने से पहले ही ग्रामीण घरों में कैद हो जाते हैं। ग्राम प्रधान महेंद्र कपूर ने बताया है कि इस पूरे क्षेत्र में भालू की तादाद काफी अधिक बढ़ चुकी है। पिछले दो महीनों में भालू दो ग्रामीणों पर हमला कर उनको गंभीर रूप से घायल कर चुका है। बीती रात भालू गांव के निवासी प्रवीण महाराज के घर में घुस गया था जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। भालू के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों पर मंडराते खतरे को देखते हुए सरकार, जिला प्रशासन व वन विभाग से भालू को क्षेत्र से दूर भगाने की मांग की है।(वीडियो साभार क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस)