image: Big package may introduce to uttarakhand by pm modi

उत्तराखंड को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा पैकेज देने की तैयारी, आ रहे हैं PM मोदी

चुनाव से पहले उत्तराखंड को पीएम मोदी की ओर से मिल सकता है बड़ा पैकेज, 2 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे पीएम
Sep 29 2021 1:34PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

पीएम नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। आने वाली 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आएंगे जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड को केंद्र की ओर से बड़ा पैकेज मिल सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को एक बड़ी और अनोखी सौगात दे सकते हैं। चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को लेकर एक महत्वपूर्ण ऐलान कर सकते हैं। राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी हर संभव कोशिश कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी 2022 से पहले उत्तराखंड कोई बड़ा पैकेज दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें - 'हरदा' के मिशन उत्तराखंड पर लगा ब्रेक, सिद्धू के इस्तीफे ने बिगाड़ा खेल
केंद्र सरकार के जरिए राज्य के लिए बड़े आर्थिक पैकेज की तैयारी चल रही है। केंद्र सरकार ने राज्य की योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी है। ऐसे में इस साल के अंत तक नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को लेकर एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया है कि अक्टूबर अंत या नवंबर शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान इस संदर्भ में बड़ा ऐलान हो सकता है। 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का उत्तराखंड में दौरा प्रस्तावित है। एम्स ऋषिकेश में वे एक हजार एलपीएम प्रति मिनट क्षमता वाले पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का लोकर्पण करेंगे। देशभर के अस्पतालों में 201.58 करोड़ की लागत से तैयार 162 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया जाएगा। पीएम केयर फंड से देशभर के 1500 चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण होना तय है। सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी का केदारनाथ जाने का कार्यक्रम भी है। 10 अक्टूबर से पहले वे केदारनाथ मंदिर जा सकते हैं। माना जा रहा है कि पीएम छह अक्टूबर को केदारनाथ जा सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home