image: Why PM Modi gave advise to Donal trumph ?

PM मोदी ने ये सलाह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को क्यों दी ?

Mar 1 2017 12:28PM, Writer:हैदर अली खान

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के H1B वीजा में कटौती के फैसले पर उन्हें संतुलित रवैया रखने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रम्प से स्किल्ड प्रोफेशनल्स की आवाजाही पर अमेरिका को दूर की सोच अपनाने की सलाह दी। पीएम ने कहा कि H1B वीजा में कटौती का भारतीय IT प्रोफेशनल्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, जोकि ठीक नहीं है। पीएम मोदी ने ट्रम्प को ये बात याद दिलाई कि आप ये ना भूलें कि अमेरिकी इकोनॉमी में भारतीयों का भी बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में उनका ये फैसला सही नहीं होगा।

26 अमेरिकी सांसदों के एक डेलिगेशन का स्वागत करते हुए मोदी ने ट्रम्प के साथ हुई सकारात्मक बातचीत का जिक्र किया। PMO से जारी एक बयान के मुताबिक, पीएम ने उन क्षेत्रों पर भी बातचीत की, जिनमें भारत और अमेरिका दोनों देश एक साथ रहकर अच्छा काम कर सकते हैं। पीएम मोदी ने डेलिगेट्स को बताया कि ट्रम्प के साथ फोन पर हुई उनकी बातचीत शानदार रही। उन्होंने बताया कि बीते ढाई साल में अमेरिका के साथ भारत का रिश्ता और मजबूत हुआ है। पीएमओ के बयान के मुताबिक, मोदी ने भारत-यूएस पार्टनरशिप को मजबूत करने में कांग्रेस के योगदान की भी तारीफ की।

क्या है H-1B वीजा ?

- H-1B वीजा एक नॉन-इमीग्रेंट वीजा है।

- इसके तहत अमेरिकी कंपनियां विदेशी टेक्नीकल एक्सपर्ट्स को अपने यहां रख सकती हैं।

- H-1B वीजा के तहत टेक्नोलॉजी कंपनियां हर साल हजारों इम्प्लॉइज की

भर्ती करती हैं।

- अमेरिका, भारतीयों को हर साल 65 हजार H-1B वीजा जारी करता है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home