हिंदुस्तान में आ रहा है 5G नेटवर्क ...पीएम मोदी के प्लान पर आखिरी फैसला !
Mar 1 2017 9:26PM, Writer:मीत नौटियाल
लोकसभा चुनाव के प्रचार से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वो देश को टेक्नोलॉजी के शिखर पर ले जाना चाहते हैं। पीएम बनने के बाद से वो इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। इस बीच दुनियाभर की कंपनियों की नजर हिंदुस्तान पर ही है। कहा जा रहा है कि अब 4 जी नहीं बल्कि 5 जी का जमाना आने वाला है और साल 2020 में हिंदुस्तान के लिए पीएम मोदी का ये सपना पूरा हो सकता है। इस बात का पता मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस से लगा है। कहा जा रहा है कि भारत में 5जी नेटवर्क वक्त से पहले आ सकता है।2020 में तो इस नेटवर्क का आना तय माना जा रहा है। सैमसंग और रिलायंस जियो ने इस बात के संकेत दिए कि वो इस प्लान के लिए पूरी तरह से तैयार भी हैं। 5 जी नेटवर्क के लिए अलग से ही ढांचा तैयार किया जाएगा। सैमसंग ने साफ संकेत दिया कि 5जी बेहद ही शक्तिशाली वाईफाई की तरह काम करेगा।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में नए सेल्स का डेप्लॉयमेंट 5G के क्षेत्र में नए माइल स्टोन स्थापित करने में अहम भूमिका अदा करेगा। इस बीच रिलायंस का कहना है कि वो 5 जी नेटवर्क को लेने के लिए तैयार है। जरा सोचिए अगर आपके फोन में 4G नेटवर्क से 20 गुना ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिले तो क्या होगा ? ये बात चौंकाने वाली जरूर है लेकिन लेकिन चीन, जापान और साउथ कोरिया जैसे देश इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए जुटे हुए हैं। ये इतनी सुपरफास्ट स्पीड है कि आप कोई भी एचडी मूवी सिर्फ 1 सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्पीड की बात ही कुछ और है। आपको इस स्पीड के बारे में और भी बताएंगे, यकीन मानिए आप भी इस नेटवर्क की स्पीड को देखकर हैरान रह जाएंगे।