image: Great militry plan in going on uttrakhand ! two country, two militry

उत्तराखंड में तैयार हो रहा है चीन को हिला देने वाला प्लान ! दो मुल्क, दो सेनाएं…

Mar 2 2017 11:49AM, Writer:हैदर अली खान

आपसी मतभेदों के बीच भारत और नेपाल दोनों देशों की सेनाओं ने संयुक्त सैन्य अभ्यास की तैयारी शुरू कर दी है। 14 दिनों तक चलने वाला ये सैन्य अभ्यास 7 मार्च से शुरू होगा। इस संयुक्त सैन्य अभ्यास को सूर्यकिरण-11 नाम दिया गया है। जाहिर है दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के देश में जाकर इस तरह का सैन्य अभ्यास करती हैं। इस बार पिथौरागढ़ छावनी क्षेत्र में ये सैन्य अभ्यास होगा। जिसे सूर्या कमांड के परिसर में पंचशूल ब्रिगेड आयोजित करेगी। भारतीय सेना की एक इंफैंट्री बटालियन और नेपाल की सेना के जवान इस सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे। सैन्य अभ्यास को लेकर छावनी क्षेत्र में जोरदार तैयारी चल रही है।

ये सैन्य अभ्यास मित्र देशों के साथ कार्यक्षमता को विकसित करने और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करने का एक हिस्सा है। भारत और नेपाल की सेनाएं आतंकवाद विरोधी अभियानों के अनुभवों को साझा करेंगे। सैन्य अभ्यास के दौरान दोनों सेनाएं एक-दूसरे के हथियारों, उपकरणों, रणनीति, तकनीक, पर्वतीय इलाके में आतंकवाद विरोधी माहौल में काम करने की प्रक्रियाओं से परिचित होंगे। सैन्य अभ्यास के ख्तम होने से पहले 72 घंटे का कड़ा आतंकवाद विरोधी प्रदर्शन भी होगा। वहीं इस सैन्य अभ्यास के दौरान भारत और नेपाल की सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home