image: Kashipur ziya lost 1 lakh rupees for online scooty

उत्तराखंड: ऑनलाइन स्कूटी मंगाने का शौक..युवती ने गंवाए 1 लाख, स्कूटी भी नहीं मिली

ओएलएक्स में 24 हजार की स्कूटी के लिए गंवा दिए 1 लाख रुपए, स्कूटी भी नहीं मिली। जानिए साइबर ठगी का यह मामला-
Oct 5 2021 5:39PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

साइबर ठगी के मामले उत्तराखंड में बढ़ते ही जा रहे हैं। इंटरनेट के इस दौर में साइबर ठग आसानी से भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और लोग भी ना समझी में अपने लाखों रुपए गंवा दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ यूएसनगर के काशीपुर में हुआ जहां पर एक लड़की को साइबर ठग स्कूटी बेचने के नाम पर लाखों रुपए की चपत लगा गए। मशहूर वेबसाइट ओ एल एक्स पर युवती को 24000 की स्कूटीबेचने के नाम पर साइबर ठगों ने उससे 1 लाख से भी अधिक रुपए ठग लिए। वहीं पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया और मामले की जांच चल रही है।चलिए आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। मामला काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा का बताया जा रहा है जहां पर पीड़िता जिया ने कोतवाली में अपने साथ हुई ठगी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक तकरीबन डेढ़ महीने पहले उसने ओएलएक्स पर एक होंडा एक्टिवा स्कूटी देखी थी जो उसको काफी पसंद आई। उसने स्कूटर बेचने वाले के मोबाइल नंबर पर कॉल की और स्कूटी की कीमत पता की।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल से दुखद खबर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 19 साल के युवक की मौत
स्कूटी बेचने वाले ने अपना नाम चंद्रशेखर बताया। जिया और चंद्रशेखर के बीच 24,000 में होंडा की स्कूटी का सौदा तय हुआ। सौदा तय होने के बाद स्कूटर के मालिक चंद्रशेखर ने जिया से उसके खाते में 2150 रुपए डालने को कहा। पीड़िता ने 15 जुलाई को उसके खाते में यह रकम डाल दी। मगर उसके बावजूद भी पीड़िता को स्कूटी नहीं मिली। जब जिया ने चंद्रशेखर के मोबाइल पर फोन किया तो चंद्रशेखर ने कहा कि जिया को उसके खाते में और रुपए डालने हैं जिसके बाद 16 जुलाई को जिया ने ₹21850 चंद्रशेखर के अकाउंट में जमा करवा दिए मगर उसके बावजूद चंद्रशेखर ने उसको स्कूटी नहीं भेजी और कहा कि जिया द्वारा भेजी गई पेमेंट अटक गई है और उसको नहीं मिली है। चंद्रशेखर ने जिया से एक बार फिर उसके अकाउंट में 21,051 रूपए भेजने को कहा और कहा कि पैसे भेजने के बाद उसको स्कूटी मिल जाएगी। जिया ने उसके खाते में 21,051 भी जमा करा दिए और इसी प्रकार चंद्रशेखर ने बार-बार पेमेंट फंसने की बात कहकर जिया से कुल 1 लाख 8 हजार रुपए हड़प लिए। आरोप है कि इसके बाद भी उसने जिया को स्कूटी नहीं दी। रूपए हड़पने के बाद से चंद्रशेखर का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। अपने साथ हुई ठगी के खिलाफ जिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया और मामले की गहराई से जांच-पड़ताल चल रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home