image: 4 internet exchange to set up in garhwal and kumaon

उत्तराखंड के लिए अनिल बलूनी का बड़ा काम, गढ़वाल कुमाऊं को हाई स्पीड इंटरनेट की सौगात

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर गढ़वाल और कुमाऊं में दो-दो इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होंगे. जिससे की पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब इंटरनेट तेज रफ्तार से चलेगा.
Oct 5 2021 7:52PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

पहाड़ में बिजली-पानी जैसी समस्याएं तो हैं ही, लेकिन इन सबके ऊपर एक और समस्या है, जिससे कि पहाड़ के युवा सबसे ज्यादा परेशान हैं...वो समस्या है इंटरनेट की धीमी स्पीड लेकिन अब जल्द ही इस परेशानी से आपको छुटकारा मिलने वाला है. बता दें की उत्तराखंड में इंटरनेट सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बड़ी पहल की है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर गढ़वाल और कुमाऊं में दो-दो इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित होंगे. जिससे की पर्वतीय क्षेत्रों में भी अब इंटरनेट तेज रफ्तार से चलेगा. कुल मिलाकर अब पहाड़ों में इंटरनेट की धीमी स्पीड की समस्या हल होने वाली है. आपको बता दें की बलूनी ने सोमवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेेखर से भेंट की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में देश के विभिन्न शहरों से लौटकर वर्क फ्राम होम कर रहे युवाओं को अपने कार्य संपादित करने में इंटरनेट स्पीड की असुविधा के कारण दिक्कतें हुई. इसी तरह आनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर एक केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM धामी का अफसरों को सख्त निर्देश, जनता की नहीं सुनी तो होगी कार्रवाई
बलूनी के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने उत्तराखंड में चार इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना पर सहमति देते हुए कहा कि इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी. बता दें की इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, डाटा केंद्रों और सामग्री वितरण नेटवर्क के बीच इंटरनेट डाटा का आदान-प्रदान होता है. यह इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के साथ ही मजबूत इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करता है. ऐसा होने से सेवा की गुणवत्ता न केवल बेहतर होती है बल्कि कम बैंडविड्थ शुल्क लगता है. इससे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा की भी बचत होती है. साथ ही आपको बता दें की इसके तहत अब गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में दो-दो इंटरनेट एक्सचेंज लगाने का निर्णय लिया गया है. पहले चरण में देहरादून, पौड़ी, हल्द्वानी और अल्मोड़ा में ये एक्सचेंज स्थापित होंगे. इसके बाद अन्य जिलों में भी एक्सचेंज लगाए जाएंगे. उत्तराखंड की विषम परिस्थितियों के बीच अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलने से जहां रोजगार की राह आसान होगी तो दूसरी ओर औद्योगिकीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home