image: Dehradun jolly grant airport new terminal building

देहरादून एयरपोर्ट में नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार, 10 गुना ज्यादा पैसेंजर क्षमता..जानिए खूबियां

नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 8 अक्टूबर को करने जा रहे हैं।
Oct 6 2021 4:31PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यहां जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। इसका 8 अक्टूबर को होगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे । आइए आपको इस नई टर्मिनल बिल्डिंग की खूबियां बताते हैं। बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग की लागत 353 करोड़ है। नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना ज्यादा यात्रियों की क्षमता वाली है। पुरानी बिल्डिंग 150 पैसेंजर क्षमता वाली है। वहीं नई टर्मिनल बिल्डिंग में 1800 पैसेंजर आ सकते हैं। अब बात चेकिंग काउंटर की करते हैं । चेकिंग काउंटर मैप यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में 11 चेकिंग काउंटर थे लेकिन नई बिल्डिंग बनाने से अब चेकिंग काउंटर बढ़कर 36 हो गए हैं। नई टर्मिनल बिल्डिंग में लिफ्ट 4 एयरोब्रिज बनाए गए हैं। कुल मिलाकर हवाई सफर करने वाले यात्रियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस बिल्डिंग में आपको उत्तराखंड की कला, संस्कृति, चारधाम, ब्रह्मकमल और वन्य जीवों की झलक देखने को मिलेगी। 8 अक्टूबर को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण होना है। इसका उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: देश के सबसे लंबे सस्पेंशन ब्रिज की मास्टिक में दरार, 3 अरब में हुआ था तैयार


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home