image: Uttarakhand Corbett national park name may change

उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलने वाला है? मिल रहे हैं संकेत

विश्वविख्यात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क करने की तैयारी की जा रही है।
Oct 6 2021 5:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नाम बदलने की राजनीति...देश के कुछ राज्यों में यह दौर चल रहा है। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रहा है। अब संकेत मिल रहे हैं कि उत्तराखंड क्षेत्र कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदला जा सकता है। न्यूज़ हाइट की रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविख्यात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क करने की तैयारी की जा रही है। अब सवाल यह है कि आखिर इसके संकेत किसने दिए? दरअसल 3 अक्टूबर को केंद्रीय वन और पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे थे। इस दौरान इस बात के संकेत मिले हैं। कॉर्बेट पार्क के भ्रमण के दौरान न सिर्फ अधिकारियों से उन्होंने इस संबंध में बात की बल्कि धनगढ़ी स्थित म्यूजियम में रखे विजिटर बुक में भी उनके संदेश में पार्क का नाम रामगंगा नेशनल पार्क लिखा हुआ है.. दरअसल केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बाघों के संरक्षण को लेकर निकाली गई रैली के समापन के मौके पर कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे थे। कार्यक्रम के समापन के बाद वह धनगढ़ी स्थित म्यूजियम पहुंचे। उन्होंने कॉर्बेट पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी ली। न्यूज़ रिपोर्ट में बताया गया है कि बाद में सभी अधिकारियों के समक्ष कॉर्बेट पार्क का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क रखने की बात कही। अब माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार कॉर्बेट नेशनल पार्क का नाम बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क करेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड चार धाम यात्रा के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन, 2 मिनट में पढ़ लीजिए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home