देहरादून: मदद करने जा रहा था 24 साल का अनुज, दर्दनाक हादसे में हुई मौत
चालक धर्मेंद्र ने जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ाई क्लीनर अनुज दोनों गाड़ियों के बीच में आकर दबकर रह गया। 24 साल के लड़के की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Oct 6 2021 7:41PM, Writer:Komal Negi
कहते हैं होनी को कोई नहीं टाल सकता। अब देहरादून के सहसपुर में ही देख लें। यहां दूसरी गाड़ी वाले की मदद करने के चक्कर में 24 साल के युवक की जान चली गई। घटना मंगलवार की है। सीमेंट से भरे दो ट्रक देहरादून से सहसपुर गए थे। एक ट्रक को चालक धर्मेंद्र चला रहा था, जबकि दूसरे ट्रक का संचालन योगेंद्र सिंह के हाथ में था। इस बीच योगेंद्र का वाहन चलते-चलते अचानक खराब हो गया। योगेंद्र ने अपने साथ चल रहे वाहन चालक धर्मेंद्र से धक्का लगाने को कहा। तब धर्मेंद्र ने अपने 24 वर्षीय क्लीनर अनुज को नीचे उतारा और अपनी गाड़ी से दूसरी गाड़ी में धक्का देने लगा। क्लीनर अनुज पीछे से साइड दिखा रहा था। तभी अचानक ट्रक के ऊपर रखा तिरपाल गिर गया। जिसके चलते धर्मेंद्र साइड दिखा रहे अनुज को देख नहीं सका। धर्मेंद्र ने जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ाई अनुज दोनों गाड़ियों के बीच में आकर दबकर रह गया। 24 साल के लड़के की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ के लोग अनुज को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने दोनों वाहनों को सेलाकुई थाने में रखा है। चालकों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: एकतरफा इश्क में नाबालिग बच्ची की नृशंस हत्या, दो लड़कों ने मारकर जंगल में फेंका