उत्तराखंड आने वाले हैं PM मोदी, मिलेंगी कई सौगातें..2 मिनट में पढ़िए पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री ऋषिकेश में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। आप भी पढ़िए पूरा कार्यक्रम
Oct 7 2021 10:36AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
प्रधानमंत्री मोदी आज उत्तराखंड आ रहे हैं। वे ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही PM मोदी वर्चुअल माध्यम से देशभर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में स्थापित करीब 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। PM मोदी के दौरे को लेकर सरकारी तंत्र पूरी तरह से चौकन्ना है। ये चुनावी साल है और ऐसे में पीएम के दौरे से राज्य को कुछ सौगातें मिलने की आस है। उम्मीद है कि वे उत्तराखंड के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। ये घोषणा राज्य की सड़कों, टनल व सीमांत क्षेत्र विकास, महिला कल्याण के लिए हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से शासन व प्रशासन के स्तर पर पीएम के दौरे की तैयारियां चल रही हैं। पढ़िए पूरा कार्यक्रम
9.40 बजे : लखनऊ एयरपोर्ट से एमआई-17 से रवानगी
10.50 बजे : ऋषिकेश हेलीपेड पर आगमन
11.00 बजे : ऋषिकेश एम्स में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे
11.00 - 12.00 बजे: ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण
12.10 बजे : ऋषिकेश हेलीपैड पर पहुंचेंगे
12.15 बजे : एमआई-17 से हेलीकॉप्टर से वापसी
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: DL बनवाने में अब नहीं चलेगा फर्जीवाड़ा, ये नियम तोड़े तो मुश्किल में पड़ेंगे आप