Video: नोकिया के धाकड़ स्मार्टफोन का वीडियो लीक...स्मार्टफोन का बाप है ये !
Mar 3 2017 9:43PM, Writer:मीत नौटियाल
नोकिया P-1 को लेकर इस वक्त पूरी दुनिया की निगाहें इस कंपनी पर टिकी हैं। इस बीच तस्वीरें लीक होने से स्मार्टफोन वर्ल्ड में हाहाकार मच गया है। खुद नोकिया भी हैरान है कि आखिर आने वाले फोन की तस्वीरें कैसे लीक हो गई। बताया जा रहा है कि नोकिया इस स्मार्टफोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा था। इस बीच लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन की तस्वीरें लीक होने से नोकिया ने इस बात की जांच के आदेश भी दिए हैं। तस्वीरों से साफ पता लग रहा है कि ये नोकिया का एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। तस्वीरों को देखकर ये भी पता लग रहा है कि इस जबरदस्त स्मार्टफोन की फीचर्स हर तरह से लाजवाब होंगे।
नोकिया अब P-1 स्मार्टफोन पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि इस फोन को अब कंपनी ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 22 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा रैम के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन शानदार है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6GB रैम दी गई है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 256GB की इंटरनल मेमरी दी गई है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 7.0 एंड्रॉइड नोगट पर काम करेगा। कुल मिलाकर कहें तो ये नोकिया की बेस्ट सेल फोन डील्स है। कह सकते हैं इसके जरिए एक बार फिर से नोकरिया नंबर 1 कंपनी बन सकती है।