image: yashpal Arya may join congress with son

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर, कांग्रेस में जा सकते हैं दो BJP विधायक

खबर है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले दो विधायक बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर
Oct 11 2021 11:17AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बीच पार्टियों में नेताओं के आने-जाने का सिलसिला भी लगातार जारी है। अब विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि BJP से कुछ विधायक कोंग्रेस के संपर्क में हैं। उधर कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव त्यागी के फेसबुक पेज से एक पोस्ट साझा की गई है। इस पोस्ट मे लिखा है कि मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य आज दिल्ली में कॉग्रेस में शामिल होंगे। इस बात को पूर्व सीएम हरीश रावत की बात से भी जोड़कर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किसी दलित को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर देखने की इच्छा जताई थी। अब आशंका जताई जा रही है कि यशपाल आर्य पुत्र समेत कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। पुराने कांग्रेसी और अब भाजपा के दिग्गज नेता और धामी सरकार में मंत्री यशपाल आर्य अपने बेटे विधायक संजीव आर्य के साथ थाम सकते हैं एक बार फिर कांग्रेस का हाथ। कांग्रेस के सूत्र दावा कर रहे हैं कि अभी गढ़वाल से पिथौरागढ़ तक कई भाजपा नेता आने वाले समय में कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दूसरे समुदाय के लोग अवैध रूप से खरीद रहे हैं जमीन, CM ने दिए जांच के आदेश


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home