image: Cylinder blast in manglore haridwar

उत्तराखंड: किचन में ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 1 परिवार के 4 लोग झुलसे..2 की हालत गंभीर

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उदलहेड़ी गांव में सिलेंडर फटने की वजह से परिवार के चार लोग लोग बुरी तरह झुलस गए जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है
Oct 11 2021 12:55PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

आमतौर पर हम सभी लोग खाना पकाने के लिए घर में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं. पर ये गैस सिलेंडर कब बम बन जाए, कहा नहीं जा सकता, समझ लें कि लीक होता सिलेंडर घर में रखा बम है, जो कभी भी आपके परिवार को तबाह कर सकता है. अब रुड़की में ही देख लें, यहां घर की रसोईघर में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया जिसकी वजह से घर में आग लग गई, और हादसे में एक ही परिवार के चार लोग झुलसे गए, जिनमें से 2 लोगों की हालत बेहद गंभीर है. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उदलहेड़ी गांव की है, जहां बीते दिन हुए भीषण हादसे से पूरा गांव सहम गया जानकारी के मुताबिक उदलहेड़ी गांव निवासी प्रवीण कुमार की पत्नी कविता रसोई में कुछ काम कर रही थी. इसी दौरान गैस सिलेंडर फट गया और इस हादसे में अवनीश, आस्था, कविता और लक्की गंभीर रूप से झुलस गए. वहीँ जोरदार धमाके की वजह से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इस हादसे की सूचना दी. सूचना पाकर कोतवाली मंगलौर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परवीन सिंह कोश्यारी ने बताया कि सिलेंडर किस कारण से फटा इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. फ़िलहाल इस संबंध में छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें - देहरादून में प्लॉट खरीदने वाले सावधान, यहां प्रॉपर्टी डीलर ने मेजर को लगाया लाखों का चूना


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home