image: Best ways to sleep fine-0317

अच्छी नींद के लिए बेहद जरूरी हैं ये काम…जरूर पढ़िए ये खबर !

Mar 4 2017 5:36PM, Writer:कोमल नेगी

खाने का इंसान के शरीर और दिमाग से सीधा कनेक्शन है। अगर आप को भी नींद संबंधी परेशानियां हैं तो आपको एक बार अपने डिनर का मेन्यू चेक करने की जरूरत है, क्योंकि आपका डिनर भी आपकी नींद पर गहरा असर डालता है। अगर आपने डिनर में कुछ गलत चीजें खाई हैं, तो इससे आपकी नींद डिस्टर्ब हो सकती है। हर कोई चाहता है कि जब वो घर जाए तो उसे गहरी नींद आए और पूरे दिन की थकान दूर हो जाए, लेकिन कई बार हम ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे आपकी नींद तो दूर भाग ही जाती है, साथ ही इसके आगे के लिए गलत प्रभाव भी हो सकते हैं। तो चलिए अब आपको उन फूड हैबिट्स के बारे में बताते हैं, जिनसे आपकी नींद संबंधी परेशानियां दूर हो जाएंगी। इसके लिए टाइम मैनेजमेंट के साथ ही हेल्दी हैबिट्स पर ध्यान देने की जरुरत है ताकि आपको सुकून भरी नींद मिले। अगर आप भी गहरी नींद लेना चाहते हैं तो हमेशा सोने से पहले ये काम जरुर कर लें। रोज अच्छी नींद लेने के पीछे जरुरी है टाइम मैनजमेंट। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने दिन का शेड्यूल तय करना होगा और निश्चित वक्त पर सोने की आदत डालनी पड़ेगी।

अधिकतर लोग वीकेंड के वक्त लेट तक जागते हैं और फिर जल्दी सोने की कोशिश करते हैं, ऐसा करना गलत है। इसलिए आपको हर रोज अपने निश्चित समय पर सोना होगा।आपका डिनर भी आपकी नींद पर गहरा असर डालता है, अगर आप डिनर में कुछ गलत चीज खा लेते हैं तो आपकी नींद प्रभावित हो सकती है। इसलिए रात को कम खाएं और कुछ ऐसा खाएं,जिससे आपको दिक्कत नहीं हो। जैसे कई लोगों को गैस आदि की दिक्कत होती है, इसलिए सोने से पहले गैस बढ़ाने वाले चीजें खाने से बचें। गैजेट्स आपकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं, लेकिन आपको बता दें कि यह आपके लिए हानिकारक भी है। जब आप गैजेट्स में लगे रहते हैं तो आप लेट तक सो नहीं पाते हैं और इससे स्ट्रेस भी बढ़ता है और आपकी नींद प्रभावित होती है। इसलिए सोने से करीब आधे घंटे पहले नींद को बाय-बाय कह दें। अब आप सोने जाते हैं तो आपको सुकून जरुरी होता है, इसलिए हमेशा सोने से पहले अपने आस-पास अनुकूल वातारण बनाएं। इसके लिए आपके आस-पास का स्थान साफ होना चाहिए, वहां शांति होनी चाहिए और ना ज्यादा गर्मी और ना ज्यादा सर्दी होनी चाहिए। इसलिए आपके शरीर के अनुसार अनुकूल वातावरण बनाकर रखें।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home