उत्तराखंड: आते ही सुपरहिट हुआ नया पहाड़ी गीत ‘बिंदुली’, आप भी देखिए वीडियो
श्री कुंवर एंटरटेनमेंट के बैनर तले बना गीत बिंदुली दर्शकों-श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है। अगर आप गढ़वाली-कुमांऊनी रिमिक्स और रैप से हटकर कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो इस गीत को जरूर देखें।
Oct 12 2021 11:06AM, Writer:Komal Negi
‘थल की बाजार’ फेम मशहूर लोकगायक बीके सामंत एक बार फिर फैंस पर अपना जादू चलाने के लिए तैयार हैं। उनके नये गीत ‘बिंदुली’ का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। जैसा कि उम्मीद थी, दर्शक उनके इस गीत पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बिंदुली खूब देखा और सुना जा रहा है। गीत श्री कुंवर एंटरटेनमेंट के बैनर तले यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ है। गीत को गाने से लेकर इसे लिखने और डायरेक्शन तक की हर जिम्मेदारी बीके सामंत ने निभाई है। उनका काम फैंस पहले ही देख चुके हैं। एक के बाद एक कई हिट गढ़वाली-कुमाऊंनी गीत दे चुके बीके सामंत की नई प्रस्तुति भी बेहद शानदार है। ‘बिंदुली’ एक प्रेम गीत है, जिसे बेहद खूबसूरती से लिखा और गाया गया है। अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं, सराह चुके हैं। वीडियो के डायरेक्टर संदीप दीक्षित हैं। कलाकारों में रॉबिन धीमान और सौम्या पांडेय ने शानदार काम किया है। ड्रोन से शूट किए गए सीन खूबसूरत बन पड़े हैं। वीडियो को अल्मोड़ा के द्वाराहाट की खूबसूरत वादियों में तैयार किया गया है। उम्मीद है ‘थल की बाजार’ की तरह ‘बिंदुली’ भी जल्द ही लोगों की जुबां पर चढ़ जाएगा। अगर आपने अब तक ये गीत नहीं देखा है तो हमारी मानिए और इसे तुरंत देख लीजिए। यकीन मानिए इसे एक बार सुनकर आपका मन नहीं भरेगा, आप ‘बिंदुली’ को बार-बार सुनना और देखना चाहेंगे। जो लोग गढ़वाली-कुमांऊनी रिमिक्स और रैप से हटकर कुछ अलग सुनना चाहते हैं। उन्हें ये गीत जरूर पसंद आएगा। आगे देखें वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, फ्रांस कान्स फेस्टिवल में दिखेगी खैरना के विकास की फिल्म