अमेरिका का पाकिस्तान पर तमाचा...कहा…’भारत में आतंकी भेजता है पाक’ !
Mar 4 2017 8:59PM, Writer:शिवम
यूं तो कई बार पाकिस्तान को दोमुंहेपन के सबूत मिल चुके हैं लेकिन इस बात तो वॉशिंगटन में अमेरिका के डेमोक्रेट सीनेटर मार्क वॉर्नर ने पाकिस्तान की पाप लीला की कलई खोलकर रख दी। भारत में आतंकवाद का सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान भारत के लाख सबूत पेश करने के बाद भी कभी ये मानने को तैयार नहीं हुआ कि वो जमीन पर आतंकवाद को पाला पोसा जाता है और फिर आतंकवाद की नर्सरी से निकले आतंकी भारत में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देते हैं। लेकिन इस बार अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया गया है। चुंकि अमेरिका पाकिस्तान का मददगार मुल्क भी रहा है लिहाजा मार्क वॉर्नर का पाकिस्तान के ऊपर ये कहकर हमला करना की एक तरफ पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म करने की बात करता है, और दूसरी तरफ चोरी-छिपे भारत में आतंकियों को दाखिल कराता है। पाकिस्तान के लिए मुश्किल कड़ी करने वाला तो है ही।
डेमोक्रेट सीनेटर ने पाकिस्तान पर करारा प्रहार करने के साथ ये भी कहा कि अमेरिका भारत को गार्डियन ड्रोन देगा जिससे भारत का न सिर्फ डिफेंस के क्षेत्र में को-ऑपरेशन बढ़ेगा, बल्कि दोनों देशों के बीच रिश्ते भी मजबूत होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्क वार्नर और रिपब्लिकन सीनेटर डैन सुलीवान ने वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं। इस कार्यक्रम में दोनों ही पार्टियों के सीनेटर्स ने इस बात पर जोर दिया कि इंडो-यूएस को-ऑपरेशन केवल एशिया-पैसिफिक रीजन ही नहीं, बल्कि साउथ चाइना सी के लिए भी अहम है। इस कार्यक्रम में कश्मीर का मसला भी उठा। औऱ सीनेटर्स ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान में आतंकियों के लिए सेफ हेवन्स बन गया है जहां से भारत में लगातार आतंकी हमले होते रहते हैं और कश्मीर में अशांति फैलाने में पाकिस्तान की भी भूमिका है।