उत्तराखंड: बीच सड़क पर दो गुलदारों में वर्चस्व की लड़ाई, कैमरे में कैद हुआ वीडियो..देखिए
उत्तराखंड में दो गुलदारों के आपसी लड़ाई की वीडियो हुई वायरल, आप भी देखिए (वीडियो सभार-न्यूज हाईट)
Oct 12 2021 7:26PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में मानव वन्यजीव की कई खबरें आपने पढ़ी होंगी। बात करें खूंखार गुलदारों की तो पहाड़ों पर अब गुलदार केवल जंगलों तक ही सीमित नहीं है। उत्तराखंड में तो अक्सर गुलदार सड़कों पर चहलकदमी करते हुए दिख जाते हैं। खासकर कि रात के अंधेरे में गुलदार अक्सर सड़कों पर निकल पड़ते हैं। और कभी-कभी दो गुलदारों के बीच आपसी घमासान युद्ध भी देखने को मिल जाता है। सही सुना आपने, दो इंसानों को लड़ते हुए तो आपने बहुत देखा होगा मगर क्या आपने कभी दो तेंदुओं को लड़ते हुए देखा है? मानव वन्यजीव संघर्ष तो उत्तराखंड में बेहद आम है ही, साथ ही दो वन्य जीवों का आपसी संघर्ष भी आपको यहां देखने को मिल जाएगा।एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें - बागेश्वर के लोग सावधान रहें..सड़कों- घरों में घूम रहा है गुलदार
यह वीडियो उत्तराखंड गढ़वाल क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में बेहद पास से दो गुलदार एक-दूसरे के साथ जबरदस्त तरीके से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे को मारने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों के बीच हुए इस आपसी संघर्ष को वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी जो की जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में दो गुलदार एक दूसरे पर जमकर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो कार में बैठे किसी व्यक्ति द्वारा बनाया गया है। बताया जा रहा है की वीडियो श्रीनगर बुगानी मार्ग का है। यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नही हो पाई है। लेकिन वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अब सवाल है कि जानवर आपस में लड़ते क्यों हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं। क्षेत्र विशेष में वर्चस्व की लड़ाई बेहद आम है और किसी एक के क्षेत्र में घुसने पर दूसरा हिंसक हो जाता है और दोनों एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो जाते हैं।(वीडियो सभार-न्यूज हाईट)