उत्तराखंड: बस ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, 19 साल के नौजवान की मौत..3 की हालत गंभीर
हल्द्वानी में इंटरसिटी बस ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, 19 वर्षीय ई रिक्शा चालक की दर्दनाक मृत्यु, 3 गंभीर रूप से घायल-
Oct 18 2021 1:55PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
हल्द्वानी में देर रात को एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। यहां देर रात एक इंटरसिटी बस ने बैटरी रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा चालक की इलाज के दौरान दर्दनाक मृत्यु हो गई है। जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस द्वारा ई रिक्शा चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में ई रिक्शा चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनको 108 की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान चालक की मृत्यु हो गई। जानकारी मिली है कि बीते रविवार की देर रात को तकरीबन 8:30 बजे के करीब हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित पंचायत घर चौराहे के पास 3 लोग ई रिक्शा में बैठकर जा रहे थे कि अचानक ही इंटरसिटी बस ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: एकतरफा प्यार में पागल युवक ने खुद का गला रेत लिया, हालत बेहद गंभीर
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा में मौजूद चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान ई रिक्शा चालक की मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद बस चालक अपनी बस लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस बस चालक की खोजबीन में जुटी हुई है। मृतक चालक की पहचान 19 वर्षीय कौशल के रूप में हुई है जो कि अपनी आजीविका के लिए बैटरी रिक्शा चलाता था। उसकी मृत्यु के बाद से ही उसके घर में कोहराम मच गया है और उसके माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।