उत्तराखंड में बारिश-भूस्खलन से अब तक 20 लोगों की मौत, कई लोग लापता
उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन के कारण अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग लैंडस्लाइड के कारण लापता हैं.
Oct 19 2021 4:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में मौसम के हाई अलर्ट के बाद लगातार पिछले 48 घंटों से बरसात हो रही है. बारिश के कारण अब तक कई रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं. नदी नाले उफान पर हैं वहीं और इस बरसात के बीच में उत्तराखंड से कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. राज्य में भारी बारिश से मची जल प्रलय के बीच नैनीताल में बादल फटने की खबर है. रामगढ़ में मंगलवार सुबह बादल फटने से रामनगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसमें सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. एक न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक यहां बादल फटने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बता दें की पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंच राहत कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही सीएम धामी ने भी प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत काम में तेजी लाने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: काठगोदाम से चलने वाली सभी ट्रेनें रद्द, भारी बारिश के बाद लबालब हुआ ट्रैक
आपको बता दें की बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण अबतक प्रदेश में 20 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग लैंडस्लाइड के कारण लापता हैं. नदियां उफान पर हैं तो नैनीताल जिले का सड़क संपर्क देश-दुनिया से कट चुका है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार प्रदेश मंह हालात लगातार नाजुक बने हुए हैं. साथ ही बता दें की पहाड़ों की बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. सुबह साढ़े आठ बजे से पानी के जलस्तर में बढोतरी हुई है. जिसके बाद से प्रशासन अर्लट मोड पर है. बैराज के खतरे का निशान 294 मीटर पर है. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने बताया कि रात 12:00 बजे के बाद टिहरी बांध व श्रीगंगानगर से पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. जिससे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है.