image: Degree college wall fallen in mukteshwar

उत्तराखंड: मुक्तेश्वर के पास डिग्री कॉलेज की दीवार गिरी, 5 लोगों की मौत

पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया इस दुखद घटना में 5 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
Oct 19 2021 4:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नैनीताल जिले के डिग्री कॉलेज मुक्तेश्वर के पास दीवार गिरने और मलबा आने से 6 मजदूर के दब जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया इस दुखद घटना में 5 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 1 घायल को सकुशल बरामद कर लिया गया है पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।ग्राम चौखुटा तोक दोसापानी डिग्री कॉलेज मुक्तेश्वर के पास दीवार व मलवा आने से 06 मजदूर दब जाने की सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना पर तत्काल थाना मुक्तेश्वर से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर मय पुलिस बल, मय सरकारी वाहन, मय आपदा उपकरण बचाव एवं राहत रेस्क्यू हेतु मौके पर पहुचे.. कड़ी मेहनत करते हुए रेस्क्यू लगभग 04 घंटे चलने के बाद 01 व्यक्ति को सकुशल जिन्दा निकाला गया तथा 05 व्यक्तियों के शव को मलवे से निकाला गया.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बारिश-भूस्खलन से अब तक 20 लोगों की मौत, कई लोग लापता


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home