image: Lohaghat sulla village apda 4 people died

लोहाघाट ब्लॉक के सुल्ला गांव में आपदा से हाहाकार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

आज एसडीआरएफ एक ही परिवार के चार शव बरामद किए गए। आपदा से गांव में हाहाकार मचा हुआ है।
Oct 20 2021 7:51PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग द्वारा पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था। अब जब कुदरत ने कहर बरपाया है तो इससे साबित हो गया है कि मौसम की भविष्यवाणी एकदम सही थी। उत्तराखंड के कुमाऊं में है भारी बारिश और आपदा के बाद हाहाकार मचा है..चंपावत में आसमानी आफत ने भारी तबाही मचाई है। अकेले चंपावत जिले में आपदा की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई। चंपावत के लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे सुल्ला गांव में मंगलवार की रात भारी बारिश के साथ आए मलबे में एक परिवार के चार लोग दब गए थे। रेस्क्यू टीम ने चारों शव आज शाम को बरामद कर लिये। गांव के ही रहने वाले कैलाश सिंह , कैलाश सिंह की पत्नी चंचला और कैलाश सिंह के दो बच्चों की मौत हो गई। जिला मुख्यालय चंपावत के नागनाथ वार्ड तेलपाड़ा और सेलाखोला में 5, लोहाघाट के सुल्ला-पासम में 4, टनकपुर में एक और पाटी ब्लॉक में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोमवार को भी चंपावत जिले के सेलाखोला गांव में भूस्खलन का मलबा घरों में घुस गया, जिसकी वजह से घर में मौजूद मां-बेटे की मलबे में दब कर मौत हो गई। जानकारी अनुसार मकान के पीछे करीब 20 मीटर ऊंचाई से भारी मात्रा में गिरे मलबे के कारण ये हादसा हुआ. एसडीआरएफ, पुलिस, एसएसबी और ग्रिफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। अब चंपावत के लोहाघाट ब्लॉक से दुखद खबर आई है जहां कुदरत के कहर से एक ही परिवार के 4 लोगों की जान चली गई।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड आपदा में अब तक 50 लोगों की मौत, नैनीताल में 4 लाशें बरामद..11 लापता


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home