image: Harish rawat free from Punjab prabhari now eyes on uttarakhand

उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, पंजाब प्रभारी से मुक्त हुए हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है.
Oct 22 2021 4:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर हरीश चौधरी को पंजाब कांग्रेस का नया प्रभारी नियुक्त किया है। पंजाब के एआईसीसी सचिव चौधरी को चंडीगढ़ का प्रभारी भी बनाया गया है। दो दिन पहले ही हरीश रावत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात करके पंजाब कांग्रेस के प्रभारी पद से मुक्त करने का अनुरोध किया था। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पोस्ट में भी लिखा था, उत्तराखंड में बेमौसम बारिश ने जो कहर ढहाया है, मैं कुछ स्थानों पर जा पाया, लेकिन आंसू पोछने मैं सब जगह जाना चाहता था। मगर कर्तव्य पुकार, मुझसे कुछ और अपेक्षाएं लेकर के खड़ी हुई है। मैं जन्मभूमि के साथ न्याय करूं, तभी कर्मभूमि के साथ भी न्याय कर पाऊंगा। उन्होंने लिखा था कि, मैंने निश्चय किया है कि, लीडरशिप से प्रार्थना करूं कि अगले कुछ महीने, मैं उत्तराखंड को पूर्ण रूप से समर्पित रह सकूं, इसलिए पंजाब में जो मेरा वर्तमान दायित्व है, उस दायित्व से मुझे अवमुक्त कर दिया जाए। अब हरीश रावत को कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब प्रभारी से मुक्त कर दिया है।
यह भी पढ़ें - चमोली जिले के दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, अधिकारियों दिए बड़े निर्देश


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home