image: North korea missile test-0317

फिर जागा उत्तर कोरिया का ‘शैतान’...इस हरकत से जापान परेशान !

Mar 10 2017 6:33PM, Writer:शिवम

छोटे-छोटे बाल वाला उत्तर कोरिया का शैतान शासक एक बाद भी शैतानियत कर बैठा और उसकी शैतानी का असर ये हुआ कि जापान में दहशत फैल गई। उत्तर कोरिया परमाणु संपन्न मुल्क है और उसका शासक किम जोंग उन दिमागी तौर पर किसी शैतान से कम नहीं है। इसका एक बार फिर उसने प्रमाण दिया और सोमवार को जापानी सागर की तरफ 4बैलिस्टिक मिसाइलें दाग दीं। जापान ने तो ये दावा किया है कि इस चार मिसाइलों में से तीन मिसाइलें उसके विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में गिरीं। स्थानीय वक्त के हिसाब से सोमवार सुबह 7 बजकर 36 पर ये परीक्षण किया गया। ऐसा माना जा रहा है कि किम जोंग उन अमेरिका पर हमला करने में सक्षम इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल तैयार कर रहा है। उत्तर कोरिया के विरोधी देश दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने भी किम की इस शैतानी के बाद एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि जो मिसाइलें उत्तर कोरिया ने दागी हैं उनकी मारक क्षमता करीब 1000 किलोमीटर है।

उत्तर कोरिया ने जिस तरह अंतराष्टीय दवाब के बाद भी मिसाइलों के परीक्षण किया इसके बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने भी चिंता जाहिर की है। ये दूसरा मौका है जब उत्तरकोरिया ने बेलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। इससे पहले फरवरी में उत्तर कोरिया ने परीक्षण किया था जिसकी संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने निंदा की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के मिसाइल या परमाणु परीक्षण करने पर पाबंदी लगा रखी है। लेकिन फिर में उत्तर कोरिया का शासक किसी की बात मानने को तैयार नहीं है और इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उत्तर कोरिया ने पिछले साल सात बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home