गढ़वाल: भारत की हार से गुस्साए फैन ने सड़क पर तोड़ा टीवी, वायरल हुआ वीडियो
पाकिस्तान के हाथों भारत की हार से एक फैन इस कदर निराश हुआ कि उसने बीच सड़क पर अपना टीवी फोड़ डाला। वीडियो पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर का है।
Oct 25 2021 3:47PM, Writer:komal negi
यूएई में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार की शाम जो हुआ, उसने हर क्रिकेट प्रेमी का दिल तोड़ दिया। अपने पहले ही मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इससे हर क्रिकेट प्रेमी मायूस है। भारत से हार के बाद अक्सर पाकिस्तानी फैंस की टीवी तोड़ते तस्वीरें वायरल होती हैं, इस बार ऐसी तस्वीरें भारत के अलग-अलग हिस्सों से आ रही हैं। उत्तराखंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भारत की हार से एक फैन इस कदर निराश हुआ कि उसने बीच सड़क पर अपना टीवी फोड़ डाला। वीडियो पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर का बताया जा रहा है। यहां एक होटल मालिक ने पाकिस्तान से मिली हार के बाद अपना टीवी सड़क पर पटक दिया। घटना का वीडियो फेसबुक समेत तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। रविवार को हर क्रिकेट फैन की नजरें दुबई में खेले जा रहे ICC टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट पर टिकी थीं। परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। फैंस को पूरी उम्मीद थी कि हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया ही जीतेगी, लेकिन इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने खेल के सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया की यह हार भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए गम का पहाड़ टूटने जैसा है, जिसके चलते वो गहरे सदमे में हैं। वीडियो (साभार ब्राइटपोस्ट न्यूज़)
यह भी पढ़ें - भारत-पाक मैच: उत्तराखंड के ऋषभ पंत पर कोहली को भरोसा, प्लेइंग 11 में मिली जगह