नैनीताल त्रासदी के कई दिन बाद दौरा करने आए सांसद अजय भट्ट, ग्रामीणों ने खूब सुनाया..देखिए
आपदा के कई दिन बाद हालचाल लेने नैनीताल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी-
Oct 26 2021 8:02PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
आपदा आती है, पल भर में सब कुछ तबाह हो जाता है। लोगों के घर परिवार उजड़ जाते हैं। मगर गौर करने वाली बात यह है कि आपदा में नुकसान केवल आम आदमी को ही होता है। मरता केवल आम इंसान ही है क्योंकि वे नेताओं की तरह सत्ता में नहीं है। बीते दिनों उत्तराखंड में भी जबरदस्त आपदा आई और मूसलाधार बरसात ने उत्तराखंड में जमकर त्रासदी मचाई। नैनीताल जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा और नैनीताल में काफी अधिक नुकसान हुआ। कई परिवार उजड़ गए। कई निर्दोष लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिससे वहां की जनता के बीच में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। नैनीताल में त्रासदी के कई दिन के बाद केंद्र मंत्री अजय भट्ट वहां लोगों से मिलने पहुंचे तो स्थानीय नागरिकों ने उनका जमकर विरोध किया और उनको खूब खरी-खोटी सुनाई। नैनीताल के नागरिकों ने राहत एवं बचाव कार्य में देरी होने के कारण केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उनसे तीखे सवाल किए। बीते सोमवार को अजय भट्ट भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र में पहुंचे और उन्होंने वहां पर परिस्थितियों का जायजा लिया जहां पर उनको स्थानीय नागरिकों के व्यापक विरोध का सामना करना पड़ा और लोगों के गुस्से एवं नाराजगी का भी सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड के सुंदरढूंगा ग्लेशियर से 5 शव बरामद, देखिए वीडियो
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरकार एवं जनप्रतिनिधि प्रभावित क्षेत्र एवं वहां के लोगों के बारे में जरा भी नहीं सोच रहे हैं। वहीं अजय भट्ट ने लोगों को शांत करते हुए कहा है कि बलियानाला के लिए लगातार काम किया जा रहा है और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने वहां के लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इलाके के स्थाई ट्रीटमेंट की योजना के साथ ही लोगों का विस्थापन भी किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने जिलाधिकारी को प्रभावित लोगों के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दे दिए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि आपदा के बाद राहत कार्य में तेजी लाई जाए और इसी के साथ ग्रामीणों को उचित मुआवजा दिया जाए। ग्रामीणों ने कहा है कि आपदा में टूटी सड़कों एवं बिजली लाइनों की मरम्मत कार्यों में भी प्रशासन तेजी लाए। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने गांव वालों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।