image: New terminal building in dehradun jolly grant airport

देहरादून एयरपोर्ट में 250 करोड़ का नया टर्मिनल तैयार, 10 गुना ज्यादा है कैपेसिटी..जानिए खूबियां

आज से यात्रियों के लिए खुल जाएगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग, 250 करोड़ की लागत से बनाया गया नया टर्मिनल भवन
Oct 29 2021 1:32PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हवाई सफर करने वालों के लिए उत्तराखंड सरकार एक नई सौगात लेकर सामने आई है। आज यानी कि 29 अक्टूबर से डोईवाला एयरपोर्ट का एक और आधुनिक टर्मिनल भवन यात्रियों की आवाजाही के लिए खुल गया है। बता दें कि बीते 8 अक्टूबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला एयरपोर्ट में नवनिर्मित इस नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया था जो कि आज से यात्रियों की आवाजाही के लिए खुल गया है। 8 अक्टूबर को केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण करने के बाद भी वह अभी तक यात्रियों के लिए खोला नहीं गया था।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अल्मोड़ा-दिल्ली समेत कई शहरों के लिए नहीं चलेंगे रोडवेज बस, जानिए वजह
दरअसल पुराने टर्मिनल भवन से नए टर्मिनल भवन में सामान शिफ्ट न होने की वजह से अभी तक इस भवन को यात्रियों के लिए खोला नहीं गया था मगर अब जब सभी कार्य पूरे हो चुके हैं तो आज से यात्रियों के लिए नए टर्मिनल भवन को खोल दिया गया है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नया टर्मिनल भवन 250 करोड़ की लागत से बनाया गया है और आज से पुराने टर्मिनल भवन को यात्रियों के लिए बंद कर इस नए टर्मिनल भवन से यात्रियों की आवाजाही को शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि अब फेज टू पर फोकस किया जाएगा। नये टर्मिनल भवन में पुराने टर्मिनल भवन से 10 गुना ज्यादा यात्री आ सकते हैं। 1800 पैसेंजर की क्षमता वाले इस नई टर्मिनल बिल्डिंग में कुल 36 चेकिंग काउंटर बनाये गए हैं। साथ ही इस नए भवन में यात्री उत्तराखंड की कला एवं संस्कृति का भी दीदार कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home