उत्तराखंड: पहले जली हुई कार में मिली लाश, अब पास में बेहोश पड़े दूसरे शख्स की भी मौत
अल्मोड़ा के आरतोला में जले हुए व्यक्ति के साथ घायल अवस्था में मिले दूसरे व्यक्ति की भी इलाज के दौरान हुई मौत
Oct 30 2021 2:42PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
अल्मोड़ा के आरतोला में बीते दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई थी। बीते दिन आरतोला में गाड़ी में एक जिंदा जले व्यक्ति के साथ घायल अवस्था मिला था। हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया और आनन-फानन में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था मगर दुखद खबर यह है कि दूसरे व्यक्ति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। बता दें कि घायल व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर थी और आज घायल अवस्था में मिले व्यक्ति की भी दर्दनाक मृत्यु हो गई। बता दें कि पहले घायल व्यक्ति को अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उसकी हालत बिगड़ती देख उसको सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर रात में 9 बजे के आसपास इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सुनसान जगह पर जली हुई कार के अंदर मिली लाश, इलाके में हड़कंप
बीते शुक्रवार को अल्मोड़ा में तड़के सुबह 4 बजे आरतोला से दन्या की तरफ डामर प्लांट के पास एक गाड़ी 5 मीटर नीचे गिरकर एक पेड़ पर जा रुकी। इस गाड़ी के अंदर एक जले हुए व्यक्ति की लाश बरामद हुई और गाड़ी से लगभग 150 मीटर नीचे एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। घायल युवक की पहचान 48 वर्षीय शैल के रूप में हुई थी। घायल व्यक्ति को पहले बेस चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर होने के बाद उसको सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।