अपडेट: देहरादून के विकासनगर में बहुत बड़ा हादसा, 1 ही गांव के 12 लोगों की मौत
विकासनगर के बुल्हाड़ बायला रोड पर बडा सड़क हादसा हो गया। अब तक 12 लोगों की मौत की खबर है।
Oct 31 2021 11:09AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यह सड़क हादसा देहरादून के चकराता के विकास नगर में हुआ है। यहां बुल्हाड़ बायला रोड पर बडा सड़क हादसे की सूचना आ रही है। खबर है कि सवारियों से भरी हुई एक यूटिलिटी गहरी खाई में समा गई। सड़क हादसे से जुड़ी ताजा अपडेट यह है कि हादसे में 12 लोगों की मौत की सूचना आ रही है, जबकि 3 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हैं। अब तक जानकारी मिली है कि सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे है। सभी के सभी एक वाहन में सवार थे। घटना चकराता तहसील के बायला गांव की है। सूचना के बाद एसडीएम चकराता पुलिस और एसडीआरएफ के साथ मौके के लिए रवाना। रेस्क्यू कार्य में आसपास के ग्रामीण भी जुटे हैं। इस मामले में आगे जो भी अपडेट होगी हम आप तक जरूर पहुंचेंगे। जानकारी मिली है कि हादसे में मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में भीषण हादसे की खबर.. 11 लोगों की मौत की सूचना, 4 की हालत गंभीर