image: Fire at cracker shop in doiwala dehradun

देहरादून में पटाखों की दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी..देखिए वीडियो

जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त लोग बाजार में शॉपिंग कर रहे थे। खूब भीड़-भाड़ थी। तभी पटाखों की दुकान से अचानक धुआं उठने लगा। आगे पढ़िए पूरी खबर-
Nov 4 2021 2:56PM, Writer:Komal Negi

खबर देहरादून से है। जहां दिवाली के मौके पर बड़ा हादसा हो गया। यहां डोईवाला चौक पर शॉर्ट सर्किट की वजह पटाखों की दुकान में आग लग गई। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त लोग बाजार में शॉपिंग कर रहे थे। खूब भीड़-भाड़ थी। तभी पटाखों की दुकान से अचानक धुआं उठने लगा। धमाकों की आवाज सुनाई देने लगी। लोग बुरी तरह डर गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। इस तरह पुलिस की सजगता और समय पर राहत कार्य शुरू होने से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद खरीददारों की जान बच गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसे देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसा कितना खतरनाक हो सकता था। दुकान में आग लगने के बाद पटाखे फूटकर इधर-उधर उड़ते नजर आ रहे थे। लोगों ने दूसरी दुकानों में दाखिल होकर किसी तरह अपनी जान बचाई। दीपावली पर इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। इसलिए पुलिस और फायर ब्रिगेड मुस्तैद रहते हैं। ताकि समय रहते हादसों को रोका जा सके। दीपावली पर हादसों को रोकने के लिए देहरादून के पलटन बाजार समेत कई बाजारों में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। यहां लोग सिर्फ पैदल आवाजाही कर सकते हैं। दिवाली को देखते हुए खास ट्रैफिक प्लान भी लागू किया गया है।(वीडियो साभार न्यूज़हाइट)
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 30 PCS अफसरों को प्रमोशन का गिफ्ट, देखिए पूरी लिस्ट

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home