image: fraud in the name of selling land in laksar haridwar

उत्तराखंड में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, महिला ने ही लगा दिया 6 लाख का चूना

लक्सर में जमीन बेचने के नाम पर छह लाख रुपये हड़पे, एक महिला समेत पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Nov 7 2021 7:12PM, Writer:कोमल नेगी

हरिद्वार जिले के लक्सर में जमीन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से छह लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। और तो और आरोपियों ने जमीन बेचने के नाम पर पहले पीड़ित से 6 लाख रूपए हड़पे और इसके बाद वही जमीन दूसरे व्यक्तियों को बेच दी। इस पूरे मामले में पुलिस ने 1 महिला समेत पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दरअसल पीड़ित व्यक्ति कनखल निवासी अमोद चौधरी ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने वर्ष 2016 में दाबकी कलां गांव निवासी रामपाल, धर्मपाल, आजाद सिंह और अमित के साथ 14 लाख रुपए में एक जमीन का सौदा 14 लाख रुपये में तय किया था। 2016 में उन्होंने छह लाख रुपये बयाने के तौर पर दे दिए थे।

यह भी पढ़ें - देहरादून में जमीन खरीदने वाले सावधान, पूर्व फौजी से 54 लाख की ठगी..लुटी जिंदगी भर की कमाई
मार्च 2017 में जमीन का बैनामा किया जाना था, लेकिन सभी आरोपितों ने बैनामा नहीं कराया और कई साल तक बहाने बनाकर टालते रहे। इस दौरान एक आरोपित रामपाल की मौत हो गई। जिसके बाद अमोद चौधरी को बैनामा नहीं कराए जाने पर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने जांच कराई तो उनके द्वारा खरीदी भूमि का वर्ष 2011 में भी देहरादून के एक व्यक्ति के साथ इकरारनामा किया गया था और कुछ अन्य व्यक्तियों को इस प्लाट को बेचने की बात सामने आई। जब अमोद ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। एसएसआइ मनोज सिरोला ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपित धर्मपाल, आजाद, अमित, रोहित व सलेलता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि किसी भी हालत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home