टक्कर का था फाइनल
1
/
मुकाबला टक्कर का था मगर अदिति को 21-16,11-21 व 7-21 से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इससे पहले अदिति भट्ट को सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त नहीं हुआ था। युवा खिलाड़ी अदिति भट्ट को सीनियर अंतरराष्टीय प्रतियोगिता में पहली बार पदक प्राप्त हुआ है।
अदिति का अब तक का प्रदर्शन
2
/
अदिति ने पिछले महीने आयोजित हुए उबेर कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। खेल में शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिटन संघ के अध्यक्ष डा .अलकनंदा अशोक समेत अल्मोड़ा के नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फत्र्याल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, स्मृति नगरकोटी,डॉ अखिलेश ने अदिति भट्ट सहित उनके माता-पिता तथा कोच को बधाई दी है।
अल्मोड़ा में जश्न
3
/
अदिति के शानदार प्रदर्शन पर अल्मोड़ा के साथ-साथ उत्तराखंड के लोग भी बेहद खुश हैं। उनको लगातार बैडमिंटन परिवार और खेल प्रेमियों की ओर से बधाई दी जा रही है। उनके गृह जनपद अल्मोड़ा में भी जश्न मनाया जा रहा है।
आप भी बधाई दें
4
/
आपको बता दें कि अदिति भट्ट अल्मोड़ा जिले में " बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ " की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। राज्य समीक्षा की तरफ से अदिति भट्ट (Aditi Bhatt Silver Medal Hungary) को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर ढेरों शुभकामनाएं।