रुद्रप्रयाग के अक्षज की गेंदबाजी के फैन बने दिग्गज माइक हसी..बोले- ये जूनियर बुमराह गजब है
अक्षज की कमाल की गेंदबाजी देख उन्हें जूनियर बुमराह (Uttarakhand Junior Bumrah Akshaj Tripathi) कहा जाता है। आगे देखिए वीडियो-
Nov 9 2021 3:33PM, Writer:Komal Negi
कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। कुछ लोग कम उम्र में ही इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर लेते हैं, जिसका हजारों लोग सपना ही देखते रह जाते हैं। उत्तराखंड के रहने वाले अक्षज त्रिपाठी (Uttarakhand Junior Bumrah Akshaj Tripathi) ऐसे ही होनहारों में से एक है। अक्षज की कमाल की गेंदबाजी देख उन्हें जूनियर बुमराह कहा जाता है। उनके लाखों फैंस है और अब इन फैंस में दो मशहूर लोगों का नाम भी जुड़ चुका है। इनमें एक हैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन बुकानन और दूसरे हैं पूर्व क्रिकेटर माइक हसी। हाल में फेसबुक पर प्रसारित मास्टर एनालिसर सीरीज में पूर्व कोच जॉन बुकानन व पूर्व क्रिकेटर माइक हसी ने अक्षज के साथ बातचीत करते हुए टी-20 क्रिकेट विश्वकप से जुड़े सवालों को लेकर समीक्षा की। पूर्व क्रिकेट कोच जॉन बुकानन के फेसबुक पेज पर जारी वीडियो में माइक हसी ने अक्षज की गेंदबाजी व बल्लेबाजी की प्रशंसा की। दोनों क्रिकेट विशेषज्ञों ने अक्षज के सवालों का जवाब देने के साथ अक्षज की प्रैक्टिस के वीडियो भी देखे। माइक हसी ने अक्षज के क्रिकेट के प्रति समर्पण की प्रशंसा की है। आगे देखिए अक्षज का वीडियो
यह भी पढ़ें - शाबाश भुली: अदिति भट्ट ने इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, बधाई दें
इस दौरान अक्षज ने प्रतियोगिता के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान के आमने-सामने होने की बात कही। जूनियर बुमराह के नाम से पहचान बना चुके अक्षज सिर्फ सात साल के हैं। वो मूलरूप से रुद्रप्रयाग के चोपड़ा गांव के रहने वाले हैं। पिता डीपी त्रिपाठी और माता रेखा डंगवाल त्रिपाठी भी नन्हें अक्षज की प्रतिभा देख खुद पर गर्व महसूस करते हैं। सात वर्षीय अक्षज भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह बॉलिंग एक्शन के साथ गेंद डालते हैं। बीते वर्ष अक्षज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। खिलाड़ी के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा मिली। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक करोड़ से अधिक लोग उनके वीडियो को देख चुके हैं। अक्षज को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रहे जॉन बुकानन आगामी समय में क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के सौरभ जोशी ने यू-ट्यूब पर बनाए 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स..हर महीने 20 लाख की कमाई
उन्होंने अपनी स्पोर्ट्स गियर कंपनी ‘लांच टी’ के लिए देहरादून में अक्षज (Uttarakhand Junior Bumrah Akshaj Tripathi) के कुछ वीडियो भी शूट कराए थे। इन दिनों अक्षज देहरादून स्थित घर में गेंदबाजी, बल्लेबाजी व थ्रो का अभ्यास कर रहे हैं। देखिए अक्षज का वीडियो