चारधाम यात्रियों के लिए जरूरी खबर ...पहले निपटा लें ये काम !
Mar 16 2017 11:59AM, Writer:शिखा जोशी पांडे
क्या आप चारधाम की यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर हां... तो खबर आपके लिए है। चारधाम यात्रा का अगर आप मन बना ही चुके हैं तो ये समय बुकिंग करने के लिए सबसे उपयुक्त है। अगर अभी से बुकिंग नहीं की तो आपको इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। चारधाम यात्रा का समय नजदीक आ गया है। बद्रीनाथ और केदारनाथ में पूजा के तयशुदा रेट बढ़ने हैं, लेकिन इसके बावजूद यात्री अग्रिम बुकिंग के प्रति उत्साह दिखा रहे हैं। यात्रियों का मानना है कि रेट बढ़ते हैं तो बढ़े, दर्शन तो करने ही हैं। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में पूजा के रेट इस बार बढ़ने तय माने जा रहे हैं। ये रेट हर चार साल में बढ़ते हैं। इस हिसाब से इन्हें 2014 में बढ़ जाना चाहिए था, लेकिन केदारनाथ आपदा के बाद कोई फैसला नहीं किया गया। अब अप्रैल में बोर्ड बैठक में पूजा के रेट तय किए जाने हैं। श्रद्धआलु इस वक्त देश विदेश से समिति के कार्यालय में बुकिंग करा रहे हैं।
अभी तक दोनों जगहों के लिए करीब 700 की बुकिंग हो चुकी है। इसमें 50 बुकिंग ऑनलाइन की गई हैं। आपको बता दें कि बद्रीनाथ में सबसे महत्वपूर्ण महाभिषेक पूजा के मौजूदा रेट 8101 है। जबकि केदारनाथ में रुद्राभिषेक पूजा का मौजूदा रेट 5300 रुपये है। इस बार की यात्रा भी तब शुरू हो रही है, जब स्कूल और कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित हो जाती है। कुल मिलाकर स्थिति अनुकूल है। जनता अपने नेता का चुनाव कर चुकी है। 11 मार्च को उत्तराखंड में किसी सरकार होगी, ये भी जगजाहिर हो जाएगा। क्योंकि यात्रा 28 अप्रैल से शुरू हो रही है। तो नई सरकार के ऊपर भी सफल यात्रा के लिए सफल इंतजामों का भी दारोमदार होगा। तो आप भी अगर चारधाम यात्रा का मन बना ही चुके हैं। तो देर किस बात की जल्द से जल्द बुंकिग करा लीजिए।